कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार पाजिटिविटी दर 1.5 प्रतिशत से नीचे, दैनिक मृत्यु की संख्या भी सिंगल डिजिट में
रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर के नियंत्रण के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य में पहली बार 13 जून 2021 को पाजिटिविटी दर 1.5 प्रतिशत से नीचे दर्ज की गई है। इसी तरह मृत्यु के दैनिक मामलों की संख्या भी पहली बार सिंगल डिजिट में, 06 दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना की परिस्थितियों में तेजी से सुधार हो रहा है।