December 23, 2024

भारतीय कोस्ट गार्ड की बढ़ी ताकत, एमके-3 हेलीकॉप्टर भारतीय तटरक्षक बल में शामिल

0
MK3

नई दिल्ली| भारतीय तटरक्षक ने शनिवार को स्वदेश में निर्मित तीन उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) एमके-3 को अपने बेड़े में शामिल किया. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह हेलीकॉप्टर तलाशी और बचाव अभियान में सहायता करेंगे और तटीय सुरक्षा में कारगर होंगे. रक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया कि इन हेलीकॉप्टरों को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने विकसित किया है और 2022 के मध्य तक तटरक्षक को ऐसे 16 हेलीकॉप्टर की आपूर्ति की जाएगी.

कोविड-19 (Covid-19) के चलते डिजिटल माध्यम से आयोजित समारोह में रक्षा सचिव अजय कुमार ने पहले तीन हेलीकॉप्टरों को शनिवार को बल में शामिल किया. तटरक्षक के महानिदेशक के. नटराजन और एचएएल के मुख्य प्रबंध निदेशक आर माधवन भी शनिवार को हुए आयोजन में शामिल हुए.आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के तहत इन्हें भारत में एचएएल यानि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है.

अगले साल 16 हेलिकॉप्टर की सप्लाई

रक्षा सचिव अजय कुमार की उपस्थिति में एक ऑनलाइन कार्यक्रम में इन हेलीकॉप्टरों को आईसीजी यानि इंडियन कोस्ट गार्ड के बेड़े में शामिल किया गया. यह कार्यक्रम दिल्ली में भारतीय तटरक्षक मुख्यालय और बेंगलुरु में एचएएल के हेलीकॉप्टर एमआरओ डिवीजन में एक साथ आयोजित किया गया था. एचएएल अगले साल के मध्य तक 16 ऐसे हेलिकॉप्टर सप्लाई करेगा, इन हेलीकॉप्टरों को भुवनेश्वर, पोरबंदर, कोच्चि और चेन्नई में चार तटरक्षक स्क्वाड्रनों में तैनात किया जाएगा.

एएलएच एमके-3 हेलीकॉप्टर हर प्रकार के मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है. ये बहुउद्देशीय भूमिका वाला अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर है.इसमें अत्याधुनिक ग्लास कॉकपिट और शक्तिशाली शक्ति इंजन लगा है. इन हेलिकॉप्टर में कई खूबियां हैं. ये हेलीकॉप्टर सर्विलांस रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिक पॉड, चिकित्सा देखभाल इकाई, उच्च तीव्रता लाइट, एसएआर होमर प्रणाली, मशीन गन जैसे अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं. इस हेलिकॉप्टर में लगे उन्नत सेंसर की मदद से कोस्ट गार्ड चुनौती पूर्ण कार्य करने में सक्षम हो पाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed