VIDEO: सड़ी-गली हालत में मिला नर दंतैल हाथी का शव, जांच में जुटी वन विभाग की टीम
संवाददाता : इमाम हसन
सूरजपुर| सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में आज एक नर दंतैल हाथी का शव मिला है| बता दें सड़ी गली हालत में मिले शव की स्थिति को देखकर इसके लगभग 10-12 दिन पहले मरने की संभावना जताई जा रही है| वही घटना की जानकारी प्रतापपुर वन अमले को मिलते ही मौके पर पहुच जांच में जुटे हुए है|
देखें वीडियो:
दरअसल प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के दरहोरा जंगल मे आज कुछ ग्रामीण मवेशी चराने गए हुए थे| जहा उन्हें हाथी का शव दिखा और ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिए| फिलहाल वन अमला और पशु चिकित्सक मौके पर पहुच जांच में जुटे हुए है|
गौरतलब है कि पूर्व में डेढ़ साल पहले भी चार हाथियो की मौत हुई थी और वन विभाग को हाथियो के शव के सड़ गल जाने के बाद भनक लगी थी| ऐसे में फिर आज एक हाथी के मौत के लगभग दो सप्ताह बाद अब जाकर वन विभाग को जानकारी लगी है ऐसे में हाथियो पर निगरानी रखने के वन विभाग के दावो की पोल खुलते नजर आ रही है|