केंद्रीय विद्यालयों में एडमीशन का नया शेड्यूल जारी, यहाँ जानिए विस्तार से
नई दिल्ली| केंद्रीय विद्यालयों में एडमीशन का नया शेड्यूल जारी हो गया है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने मार्च के चौथे सप्ताह से ही एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू कर दी थी. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से एडमिशन प्रक्रिया (KVS Admission 2021) को कई बार स्थगित करना पड़ा. अब केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एक बार फिर एडमिशन प्रक्रिया को सुचारु करने का फैसला लिया है.
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सभी रजिस्टर्ड विद्यार्थियों के सेलेक्शन की पहली लिस्ट (KVS Admission 2021 Selection list) 23 जून को जारी की जाएगी. इसके बाद दूसरी और तीसरी लिस्ट क्रमश: 30 जून और 5 जुलाई को जारी की जाएगी.
क्या है नया शेड्यूल?
केवीएस के संशोधित शेड्यूल (KVS Admission 2021 Revised Schedule) के अनुसार, केंद्रीय विद्यालय में प्रथम कक्षा नामांकन की लॉटरी प्रक्रिया 23 जून को होगी. कक्षा दूसरी और उससे आगे की कक्षाओं में एडमिशन की लिस्ट 24 जून को जारी की जाएगी ( अगर अभी तक जारी नहीं हुई है तो). कक्षा दूसरी से आगे की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया 25 जून से 30 जून तक चलेगी. कक्षा 11 वीं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं की प्रवेश की आखिरी तारीख 31 अगस्त है.
पुराना शेड्यूल
केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए मार्च के चौथे सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई थी. रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल 2021 से शुरू हो गए थे. पूरी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल को शाम 7 बजे तक थी.
11वीं एडमिशन की प्रक्रिया
केवीएस में कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए छात्रों को कक्षा 10वीं का रिजल्ट आने के बाद 10 दिनों के अंदर में पंजीकरण करना होगा. रिज्लट आने के 20 दिनों के अंदर में एडमिशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी. दूसरे स्कूलों के छात्रों को केवीएस के छात्रों के एडमिशन के बाद सीट खाली होने पर ही प्रवेश मिल पाएगा. छात्रों को रिज्लट आने के 30 दिनों के अंदर में एडमिशन लेना होगा.