December 23, 2024

जमानत याचिका खारिज होते ही कोर्ट से 7 कैदी फरार, सर्च ऑपरेशन जारी

0
patna jel

दानापुर| बिहार के दानापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां पेशी में पहुंचे सात आरोपी न्यायालय से फरार हो गए. इन सभी आरोपियों ने ऑनलाइन माध्यम से सरेंडर किया था. सातों लोग दानापुर न्यायालय में पेशी के लिए पहुंचे थे लेकिन जैसे ही कोर्ट की तरफ से सभी की जमानत याचिका खारिज हुई फरार हो गए.जानकारी के अनुसार सभी आरोपी कांड नंबर 72/21 में बिजली को लेकर मारपीट और फायरिंग के केस में पकड़े गए थे. बताया जा रहा है कि दो इस घटना में कुल नौ लोग आरोपित थे. सभी नौ लोग न्यायालय पहुंचे थे. पेशी के दौरान ही सभी लोगों में आपस में बहस हो गई. इसके बाद सभी लोगों की जमानत याचिका खारिज कर दी गई.


बेल अपील खारिज होते ही सात आरोपी न्यायालय से फरार हो गए लेकिन इनमें से दो लोग वृद्ध थे इस वजह से वे भाग नहीं पाए. न्यायालय से जैसे ही सात आरोपियों के फरार होने की खबर फैली तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.भागने वालों में से सोनू यादव, लल्लू यादव, सिद्धनाथ यादव, उपेन्द्र यादव सभी पिता जट्टा यादव और इनके साथ चंदन कुमार, मुकुल कुमार, राज कुमार शामिल हैं. फरार आरोपियों के खिलाफ मामला केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed