मिनी बस ऑपरेटर संघ ने अपनी 4 मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
संवाददाता : कामिनी साहु
राजनांदगावं| जिला मिनी बस आपरेटर संघ ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा को सौंपा है, जिसकी प्रतिलिपि परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के नाम भी दी गई है। अपने ज्ञापन में जिला मिनी बस आपरेटर संघ ने कहा है कि कोरोना काल की वजह से यात्री बसों के संचालन करने में समस्याएं आ रही है। कोरोना काल में विगत 14 माह से बसों का संचालन नहीं हो पाया है जिससे आर्थिक संकट खड़ा हुआ है। जिला मिनी बस आपरेटर संघ के अध्यक्ष रईस अहमद शकील ने कहा कि मार्च 2020 से बस संचालन का कार्य प्रभावित हो रहा है, कई बार हमने शासन से गुहार लगाई है। डीजल के बढ़े दाम के साथ किराए बढ़ाने और घटते दाम के साथ घटाने की भी मांग की है। वही टैक्स में छूट देने की मांग की गई थी लेकिन मांगे पूरी नहीं हुई है। वहीं अब बस संचालन के लिए अनुमति मिल गई है, लेकिन डीजल के बढ़े दामों के बीच बस का संचालन करना मुश्किल हो रहा है।
मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गये ज्ञापन में जिला मिनी बस ऑपरेटर संघ ने कहा कि यात्री वाहनों का किराया वर्ष 2018 में लगभग 3 वर्ष पूर्व बढ़ाया गया था। उस वक्त डीजल 65 रूपये प्रति लीटर था, अब डीजल लगभग 95 रूपये प्रति लीटर हो गया है, जिससे वाहनों का यात्री किराया 40 प्रतिशत बढ़ाया जाए। अपनी दूसरी मांग के तहत उन्होंने कहा कि दिसंबर 2021 तक का यात्री कर माफ किया जाए, इसके अलावा आई फॉर्म वाहन के लिए शासन द्वारा वर्ष में 2 माह की छूट का बंधन समाप्त किया जाए। अपनी चौथी मांग में उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बसों का संचालन बंद होने की वजह से ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्पर, मुंशी और मिस्त्री प्रभावित हैं, जिन्हें आर्थिक सहायता दी जाए। जिला मिनी बस आपरेटर संघ ने कहा है कि जब तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं होता तब तक वह बस का संचालन नहीं करेंगे।