December 23, 2024

अभिनेता मोहित रैना सुशांत की तरह मरेंगे? एफआईआर दर्ज

0
mohit

मुंबई| देवों के देव महादेव में भगवान शंकर की भूमिका निभाकर रातों रात प्रसिद्धि के शिखर पर पहुंचने वाले अभिनेता मोहित रैना के सुशांत की तरह मरने की खबर फैलाकर उसकी जान को खतरा बताने वाले चार लोगों के खिलाफ खुद मोहित रैना और उसके परिजनों ने एफआईआर दर्ज करवाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। मोहित ने हाल ही में अभिनेत्री सारा शर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। ये सभी लोग मिलकर मोहित के खिलाफ दावा कर रहे थे कि मोहित की जान को खतरा है। जिसके चलते ये मामला दर्ज किया गया है।दरअसल सारा शर्मा ने अपने साथियों परवीन शर्मा, शिव शर्मा और मिथिलेश तिवारी के साथ मिलकर मोहित रैना को लेकर सोशल मीडिया पर मोहित बचाओ अभियान चला रहे थे।

इन सभी के मुताबिक मोहित की जान को खतरा था। इस अभियान में ये लोग बता रहे थे कि सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही मोहित रैना की भी मौत हो सकती है। लेकिन इन सभी दावों का खंडन करते हुए मोहित और उनका परिवार अब सामने आया है और उन्होंने बताया है कि मोहित बिलकुल ठीक हैं।इस घटना के बाद मोहित बोरीवली कोर्ट पहुंचे। जहां से संबंधित पुलिस को मोहित का जवाब दर्ज करने और जांच करने के निर्देश दिए गए। शिकायत के मुताबिक गोरेगांव पुलिस ने मोहित का जवाब रिकॉर्ड कर सारा शर्मा और उनके अन्य साथियों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, पुलिस को झूठी सूचना देने, धमकी देने और फिरौती मांगने का मामला दर्ज कर लिया है।मोहित रैना ने इस मामले पर अपना एक आधिकारिक बयान भी जारी कर दिया है। मोहित ने कहा कि, मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि मैं कानूनी लड़ाई के बीच हूं। इस मामले में मैंने केस दर्ज कर दी है। हालांकि इस समय बॉम्बे हाई कोर्ट के सामने मामला होने की वजह से मैं इसकी डिटेल नहीं दे सकता हूं। मैं आपके सपोर्ट और धैर्य के लिए आपने धन्यवाद करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed