लालची ससुर ने अपनी ही बहू को 80 हजार रुपये में बेच दिया, 8 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश| यूपी के बाराबंकी (Barabanki) में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. पैसों के लालच में मानव तस्करी करने वाले एक शख्स ने अपनी ही बहू का सौदा (Father In Law Sell Daughter In Law) 80 हजार रुपये में कर दिया. बीमारी का बहाना बनाकर पहले तो ससुर ने गाजियाबाद से बहू को बुलवाया उसके बाद गुजरात के 8 ग्राहकों को बेच दिया. जैसे ही बेटे को इस बात की भनक लगी उसने पुलिस को तुरंत मामले की खबर दी. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए उसे ढूंढना शुरू कर दिया.
पुलिस ने महिला को बरामद कर गुजरात के रहने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार (8 People Arrest in Human Trafficking Case) किया है. वहीं आरोपी ससुर और ग्राहकों को उस तक पहुंचाने वाला दलाल अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. ये घटना बाराबंकी के रामनगर थाना की है. एक युवक ने पुलिस को फोन कर बताया था कि उसके पिता चंद्रराम वर्मा ने उसकी पत्नी को गुजरात के रहने वाले कुछ लोगों को बेच दिया है.
महिला को खरीदने वाले 8 लोग गिरफ्तार
खरीदार बारांबकी रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं. जैसे ही पुलिस को ह्युमन ट्रैफिकिंग के मामले की खबर लगी वह तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंच गई.पुलिस ने मौके से महिला को बरामद कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आठ लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.
आरोपी ससुर पुलिस की गिरफ्त से बाहर
महिला के पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पकड़े गए आठ लोगों समेत आरोपी ससुर और रामू गौतम नाम के शख्स के खिलाफ ह्युमन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी महिला का ससुर और रामू गौतम अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.