नक्सलियों पर बरस रहा है कोरोना महामारी का कहर, डर से आज एक इनामी सहित चार नक्सली ने किया समर्पण
संवाददाता : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़| बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत लगातार नक्सलियों पर शिकंजा कसता जा रहा है बस्तर के नक्सलियों पर भी कोरोना संकटकाल का कहर जारी है और लगातार कोरोना से नक्सलियों की मौत हो रही है इसी डर से आज एक इनामी नक्सली सहित चार नक्सली ने किरन्दुल थाना क्षेत्र में आकर समर्पण किया दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में 10 माह पहले घर वापसी अभियान की शुरुआत की गई थी इन 10 महीने में 96 इनामी नक्सली सहित कुल 363 नक्सलियों ने अब तक समर्पण कर दिया है|
समर्पण करने आए सभी नक्सलियों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दस दस हजार रुपये दी गई है समर्पण करने आए नक्सलियों के नक्सल गतिविधियों की अहम जानकारी निकलकर दक्षिण बस्तर पुलिस के सामने आ सकती है समर्पित नक्सली ने बताया कि कोरोना महामारी चल रही है और कई नक्सली मारे जा चुके हैं इसी डर से वह आज समर्पण भी कर रहे हैं|