PM मोदी आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित, कोरोना को लेकर दे सकते हैं महत्वपूर्ण सन्देश
रायपुर। देश में कोरोना का कहर कम हो रहा है। दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है। नए केस की संख्या में भारी गिरावट आई है। देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच जानकारी आई है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार की शाम जनता को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी गई है। बताया गया है कि प्रधानमंत्री शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे।