VIDEO: नक्सली बंद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : बस्तर IG सुंदर राज पी
संवाददाता : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़| जगदलपुर – बस्तर में नक्सलियों द्वारा 5 जून से 16 वां जन पितूरी सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके चलते नक्सलियों ने बस्तर मे 5 जून से 11 जून तक बंद का आह्वान किया है, वहीं ट्रेनों के परिवहन के साथ ही अंदरूनी इलाकों में चलने वाली बसों के भी पहिये थम गये हैं. दरसअल नक्सलियों द्वारा सन् 2006 से हर वर्ष सरकार के खिलाफ चलने वाले अपने संघर्ष के प्रतीक स्वरूप जन पितुरी सप्ताह मनाया जाता है|
देखें वीडियो:
इस वर्ष भी नक्सलियों ने बस्तर में नये पुलिस कैम्प खोले जाने और नक़्सल ऑपरेशन के विरोध स्वरूप जनपितुरी सप्ताह मनाने का एलान किया है, नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर व अंदरूनी इलाकों में पर्चा फेककर 5 जून से 11 जून तक बस्तर बंद का आह्वान किया है। नक्सली समय समय पर रेल्वे ट्रेक को अपना निशाना बनाते रहे हैं यही वजह है कि कोरोना के बाद चालू की गई पैसेंजर को भी फिर से बंद कर दिया गया है, नक्सली के द्वारा रेल्वे दुर्घटनाओं के चलते रेल्वे प्रशासन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है, वही अंदरूनी क्षेत्रो मे चलने वाली यात्री बसो के भी परिवहन मे रोक लगा दी गयी है।
इधर नक्सलियों के इस बंद के आह्वान के बाद बस्तर पुलिस ने भी किसी अप्रिय घटना से बचने के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिये है, बस्तर आईजी का कहना है कि नक्सलियों द्वारा बुलाये गए इस बंद को देखते हुए सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए है। साथ ही संभाग के सभी थानों पुलिस कैम्पो में अलर्ट जारी करने के साथ अंदरुनी इलाकों में गश्ती व संर्चिग भी तेज कर दी गयी है।
आईजी ने बताया कि बस्तर के अंदरूनी इलाकों में लगातार खोले जा रहे नए पुलिस कैंप और गांव में हो रहे विकास कार्यों से नक्सली पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं, ऐसे में नक्सली अपने बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं और इसे ध्यान में रखते हुए बस्तर संभाग के साथ-साथ पड़ोसी राज्य उड़ीसा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है।
बाइट1 – सुंदरराज पी. बस्तर आईजी