बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के इशारों पर जिंदगी भर नाचेंगे ये डायरेक्टर
मुंबई| एक समय वे उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में यामी गौतम जिसके इशारे पर काम कर रही थीं अब उसी डायरेक्टर को उन्होंने जिंदगी भर अपने इशारों पर नचाने का इंतजाम कर लिया है….. दरअसल यामी ने उरी के डायरेक्टर को अपना जीवनसाथी चुनते हुए उनके साथ सात फेरे भी ले लिए हैं। बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस यामी गौतम शादी के बंधन में बंध गई हैं। एक्ट्रेस ने अचानक शादी करके सभी को चौंका दिया है. यामी ने फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी रचाई है. शादी की पहली तस्वीर सामने आने के बाद अब उनकी कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में शादी के दौरान होने वाली रस्मों को देखा जा सकता है
. वूंपला ने अपने ऑफिशियल पेज पर यामी और आदित्य की शादी की तस्वीरों को शेयर किया है। सामने आई तस्वीरों में यामी जमीन पर बैठी हुई हैं और उनके पैरों में पायल पहनाई जा रही है. बाकी दो तस्वीरों में यामी आदित्य के साथ अग्नि के सामने बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रही हैं और वे तस्वीरों को जमकर लाइक व शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं, कमेंट सेक्शन में वे यामी-आदित्य को शादी की ढेरों बधाइयां भी दे रहे हैं. यामी गौतम अपनी शादी पर लाल रंग की एक साड़ी और गोल्डन ज्वेलरी में नजर आई थीं.
दुल्हन के लुक में यामी की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। अपनी शादी की पहली तस्वीर को यामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया था, “तुम्हारी रोशनी में मैंने प्यार सीखा है- रूमी. अपने परिवारों के आशीर्वाद से आज हमने शादी कर ली है. हमने ये उत्सव सिर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाया है. हमें आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है”. बता दें, आदित्य धर की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में यामी गौतम भी नजर आई थीं।