पूर्व मध्य रेलवे दोबारा शुरू कर रही हैं ये 24 पैसेंजर ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली| रेलवे ने पहले से स्थगित 24 ट्रेनों को 5 और 6 जून से दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है. पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि उसके क्षेत्राधिकार में संचालित होने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं को दोबारा बहाल किया जा रहा है. इन ट्रेनों के रूट, समय, स्टॉपेज और किराए में कोई बदलाव नहीं होगा. रेलवे ने यह भी कहा है कि इन गाड़ियों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 को लेकर जारी की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा.
इसके अलावा रेलवे ने कुछ समर स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसला लिया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ट्विटर पर बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर-पनवेल, दिल्ली-गोरखपुर, तथा छपरा-पनवेल के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जा रही हैं.
गोरखपुर-पनवेल स्पेशल ट्रेन 6 जून से सप्ताह में दो दिन चलेगी. जो भोपाल, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती से गुजरेगी. वहीं गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 7 जून से सप्ताह में दो दिन चलेगी, जो गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा और बस्ती जैसे शहरों से होकर चलेगी. इसके अलावा छपरा-पनवेल 12 जून से साप्ताहिक चलेगी, जो भुसावल, जबलपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया जैसे स्टेशन से गुजरेगी.
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 5 जून से अगले आदेश तक शुरू हो रही ट्रेनों की सूची
1. दरभंगा-हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (05591/05592)
2. दरभंगा-झंझारपुर डेमू पैंसेजर स्पेशल ट्रेन (05579)
3. सहरसा-बड़हरा कोठी-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (05230/05229)
4. बड़हरा कोठी-बनमंखी-बड़हरा कोठी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (05238/05237)
5. फतुहा-राजगीर- फतुहा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (03224/03223)
6. पं. दीन दयाल उपाध्याय-दिलदारनगर-पं. दीन दयाल उपाध्याय पैसेंजर स्पेशल (03641/03642)
7. दिलदारनगर-तारीघाट-दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (03647/03648)
8. गया-किऊल-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल (03356/03355)
9. वैशाली-सोनपुर-वैशाली डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (05519/05520)
10. सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (03368)
11. समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (03316)
12. सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (05247/05248)
6 जून से अगले आदेश तक दोबारा शुरू हो रही ट्रेन
1. झंझारपुर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (05580)
2. कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (03367)
3. कटिहार-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (03315)