जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का किया भंडाफोड़, एके-47 राइफल समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद
जम्मू-कश्मीर| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मनयाल इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. सुरक्षाबलों ने यहां से एक एके-47 राइफल समेत पांच आग्नेयास्त्र और कुछ अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना और पुलिस ने थानामंडी के आजमताबाद क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद मनयाल, डाना और कोपरा में तलाशी अभियान शुरू किया गया था.अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान संयुक्त दल ने मनयाल में एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और चार पिस्तौल के साथ आठ मैगजीन और 105 गोलियां बरामद की. इसके अलावा एक एके राइफल, दो मैगजीन और 54 गोलियां व रस्सी बरामद हुई. इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.
वहीं, बडगाम जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर आतंकवादियों ने शुक्रवार को गोलीबारी कर दी. अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ का काफिला बडगाम के चदूरा से श्रीनगर जा रहा था. तभी क्रल्पोरा में आतंकवादियों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया.जम्मू-कश्मीर स्थित पुलवामा जिले के एक शिविर में आत्मसमर्पण कर चुके आतंकवादी ने बुधवार को पुलिसकर्मी से उसकी राइफल छीन उसी पर गोली चला दी. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी की पहचान मोहम्मद अमीन मलिक के तौर पर हुई है जिसने कथित तौर पर दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में स्थित स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के शिविर में कांस्टेबल अमजद खान से राइफल छीन उसी पर गोली चला दी. उन्होंने बताया कि इसके बाद आतंकवादी छीनी हुई राइफल के साथ शिविर में ही छिप गया था.