Sushant Singh Rajput Case: सिद्धार्थ पिठानी को भेजा गया 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में
मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं। एक्टर की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। इस बात की जानकारी शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दी। बता दें कि हाल ही में एनसीबी ने सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था,जिसके बाद उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। इसी के साथ सुशांत सिंह राजपूत के यहां काम करने वाले नौकर और बॉडीगार्ड्स से भी पूछताछ की गई। सुशांत सिंह राजपूत