ICU में भर्ती युवती से वार्ड बॉय ने किया दुष्कर्म, बेहोशी का इंजेक्शन देकर वारदात को दिया अंजाम
मेरठ| उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से ICU में भर्ती युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां पर वार्ड ब्वॉय ने युवती से पहले अश्लील हरकत की उसके बाद युवती ने इसका विरोध किया। आरोपी वार्ड ब्वॉय ने बेहोशी का इंजेक्शन देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया और बताने पर जहर का इंजेक्शन लगाने की भी धमकी दी। पीड़िता ने जब घर पहुंची तो घर वालों को आप बीती बताई। आनन-फानन में परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो सच सामने आ गया।
जानकारी के मुताबिक मामला मेरठ जिले के थानां लिसाड़ी गेट केयर हॉस्पिटल का बताया जा रहा है।यहां पर युवती को तेज बुखार आने परआईसीयू में भर्ती करया गया था। यहां पर रात में युवती ने के साथ वार्ड ब्वॉय ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने बेहोशी का इंजेक्शन दे कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने किसी को बताने पर जहर का इंजेक्शन लगाने की धमकी दी। डरी सहमी युवती जब अस्पताल से ठीक हो कर घर पहुंची तो आप बीती बताई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी वार्ड ब्यॉय को गिरफ्तार कर लिया है।