December 23, 2024

शेरनी बनकर आ रही हैं विद्या, ट्रेलर देख फैंस बोले ये फिल्म तो ऑस्कर में जाएगी

0
vidya

मुंबई। अभिनेत्री विद्या बालन की अदाकारी का हर कोई कायल है…. उनकी तमाम फिल्मों ने लोगों को बेहद प्रभावित किया है… अब विद्या बालन की एक और फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है… नाम है शेरनी….. शेरनी की अदाओं को देखकर उनके फैंस कह रहे हैं… यह तो ऑस्कर में जाएगी। इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं। वहीं इस बीच विद्या बालन की फिल्म शेरनी जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है। हाल ही में इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। 18 जून को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में विद्या बालन के साथ, शरत सक्सेना, मुकुल चड्डा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र कला और नीरज काबी भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।

इस फिल्म में विद्या बालन जंगलों में एक टाइगर की तलाश करती दिखाई दे रही हैं।शेरनी में विद्या बालन एक फॉरेस्ट ऑफिसर का किरादर निभा रही हैं तो एक गांव के लोगों को आदमखोर टाइगर से बचाने की कोशिश में लगी हुई हैं। इस दौरान वो समाज के कई ऐसे लोगों से भी लड़ रही हैं जो उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश में जुटे हैं। विद्या बालन को कई मर्दों के साथ काम करना पड़ रहा है, जो उनके काम को लेकर सवाल उठाते हैं। वहीं, इस ट्रेलर में विद्या ऐसे लोगों को शानदार जवाब भी दिखाई दे रही हैं। विद्या बालन की इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। जो फैंस को खूब इंप्रेस करता दिखाई दे रहा है।

कई फैंस ने तो इस फिल्म को ऑस्कर मिलने की उम्मीद भी जता डाली है। वहीं, इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान पर विद्या बालन ने भी फिल्म को लेकर बात की है। उन्होंने कहा- जब से मैंने पहली बार शेरनी की कहानी सुनी है, तब से मैंने दुनिया को और आकर्षक खूबसूरत पाया है। साथ ही मैं जो किरदार निभा रही हूं, विद्या कम शब्दों वाली लेकिन कई आयामों वाली महिला हैं। फिल्म एक संवेदनशील विषय से संबंधित है जो न केवल मानव-पशु के बीच, बल्कि मनुष्यों के बीच भी सम्मान, आपसी समझ और सह-अस्तित्व को छूती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed