मीडिया पर हमले को लेकर करणी सेना ने की प्रेसवार्ता, पत्रकारों को झूठा आरोप में फसाने का किया विरोध, खनन माफियाओं पर कार्यवाही की मांग
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजनांदगांव जिले में हो रहे अवैध उत्खनन का विरोध किया है, वहीं रेत के अवैध उत्खनन के मामले में कवरेज करने गए पत्रकारों पर हुए हमले को लेकर कड़ा विरोध जताया है और पत्रकारों पर झूठा आरोप मे फसाये के लिए लगाये धारा को खत्म करने की मांग की है।
राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव जामसरार में रेत की अवैध उत्खनन की सूचना पर कवरेज करने गये पत्रकार पर रेत माफियाओं द्वारा किए गए जानलेवा हमले का श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने कड़ा विरोध किया है और एसडीएम पुलिस की भूमिका पर संदेह जाता है। राजनांदगावं जिले मे पत्रकारों पर रेत माफियाओं के द्धारा जानलेवा हमला करने और झूठे आरोप में फसाने के मामले को लेकर आज श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष कुशाल सिंह राजपूत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि समाचार कवरेज करने गए पत्रकारों पर जानलेवा हमला हुआ, महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार हुआ लेकिन इस मामले में पुलिस की कार्रवाई संदिग्ध है। पुलिस हमला करने वाले आरोपियों का नाम उजागर नहीं कर रही है और नाम छुपाया जा रहा है।
आरोपियों चेहरे को ढक कर फोटो रिलीज की जा रही है, उल्टे मीडिया के ऊपर काउंटर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं सत्तापक्ष की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध है और विपक्ष मुद्दे को नहीं उठा रहा है। मीडिया पर ऐसे काउंटर केस दर्ज होंगे तो सच की आवाज कौन उठायेगा।
पत्रकारों पर हो रहे हमले पर निंदा करते डोंगरगांव जामसरार रेत खदान मे हुए हमले पर कार्यवाही और पत्रकार पर लगे झूठे आरोप को खारिज करने सहित खदान का नाप कर माफियाओं से राजश्व की भरपाई की मांग भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष कुशल सिह राजपूत , महिला करणी सेना के जिला अध्यक्ष प्रभा ठाकुर, संरक्षक और संरक्षक मुरारी सिंह मौजूद थे।