December 23, 2024

बोदघाट पुलिस की बेहतरीन कार्रवाई

0
IMG-20210602-WA0030

संवाददाता : विजय पचौरी

जगदलपुर। राजू खत्री पिता स्वर्गीय ओम प्रकाश खत्री उम्र 27 वर्ष साकिन आकाश नगर जगदलपुर ने थाना आकर मौखिक बताया कि दिनांक 2.6. 2021 को सुबह यह अपने किराना दुकान में मोबाइल रखा था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति ले गया हैं कहने पर थाना बोधघाट पेट्रोलिंग Asi सतीश यादव ,आरक्षक सतीश ठाकुर चंदन गोयल, महेंद्र पटेल, यशवंत नरेटी ,सहायक आरक्षक प्रदीप पीटर द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आसपास पता तलाश पूछताछ किया गया पूछताछ में एक संदेही के बारे में पता चलने पर संदेही कृष्णा विश्वकर्मा निवासी जवाहर नगर वार्ड से पूछताछ करने पर उसके कब्जे से मोबाइल बरामद किया गया।

जिसे थाना लाया गया एसएचओ महोदय को अवगत कराया गया प्रार्थी राजू खत्री द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने कहने पर उसे मोबाइल सुपुर्द किया गया, आरोपी कृष्णा विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष के खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed