मशहूर माॅडल ने बॉलीवुड अभिनेता जैकी भगनानी सहित 8 पर ठोका रेप और यौन उत्पीड़न का केस
मुंबई| बाॅलीवुड में अपना कॅरियर तलाशने गयीं न जाने कितनी ही युवतियों के यौन उत्पीड़न की कहानियां दफन हो चुकी हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो ऐसे लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल देते हैं……. मशहूर फोटोग्राफर सहित जैकी भगनानी जैसे 8 बड़े लोगों पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाकर सनसनी फैला दी है। मुंबई में एक मॉडल ने इंडस्ट्री के नौ बड़े लोगों पर रेप और उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। मॉडल ने मशहूर फोटोग्राफर कॉलस्टन जूलियन पर रेप का आरोप लगाया। वहीं जैकी भगनानी सहित आठ अन्य लोगों पर उत्पीड़न का आरोप है। इनमें फिल्म ‘थलाइवी’ के निर्माता विष्णु वर्धन इंदुरी, क्वान एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर अनिर्बान दास ब्लाह शामिल हैं।
एफआईआर की कॉपी में कृष्ण कुमार, निखिल कामत, शील गुप्ता, अजीत ठाकुर और गुरु ज्योत सिंह का नाम है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस ने मॉडल की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376, 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 28 वर्षीय मॉडल का आरोप है कि साल 2014 से 2019 तक कई मौकों पर उसका उत्पीड़न किया गया। एफआईआर में दर्ज किया गया है कि जैकी भगनानी ने बांद्रा में मॉडल का शोषण किया जबकि निखिल कामत ने सांताक्रूज के एक होटल में उत्पीड़न किया।
पीड़िता ने फोटोग्राफर कोल्सटन जूलियन पर कई बार रेप का आरोप लगाया है। मॉडल का कहना है कि मुंबई में वह एक्टिंग के लिए आई थी। फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर उसका शारीरिक उत्पीड़न किया गया। बता दें कि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।निर्माता अजीत ठाकर ने पूर्व मॉडल के आरोपों से पूरी तरह से इनकार किया है। उनके वकील ने कहा कि ‘मुझ पर जो आरोप लगे हैं वो पूरी तरह से गलत और बदनाम करने की वजह से हैं। मेरी छवि को खराब करने की कोशिश है।