December 23, 2024

आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर अभिनेत्री मुनमुन दत्ता पर FIR दर्ज

0
babita-ji-aka-munmun-dutta-jetha-lal

मुंबई। पुलिस ने एक समुदाय के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी के लिए टेलीविजन अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मामला ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की अभिनेत्री द्वारा सोशल मीडिया पर 9 मई को मेकअप के संबंध में एक वीडियो पोस्ट किया था,जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया,‘समुदाय के नेता और एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता ने गोरेगांव पुलिस थाने में 12 मई को दी गई शिकायत के आधार पर दत्ता के खिलाफ 26 मई को मामला दर्ज किया गया।’

 उन्होंने कहा कि चूंकि अभिनेत्री अंबोली पुलिस थाना क्षेत्र में रहती हैं इसलिए शिकायत उक्त पुलिस थाने को भेज दी गई। जांच के बाद अभिनेत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 295 (ए) (किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान कर उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण किया गया कार्य) और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम की धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया गया है। टिप्पणी के बाद अभिनेत्री की काफी आलोचना हुई थी,जिसके बाद 10 मई को उन्होंने माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि अलग भाषायी परिवेश से होने के कारण उक्त शब्द के अर्थ से वह अनजान थीं। इससे पहले अभिनेत्री के खिलाफ ऐसे ही मामले हरियाणा, मध्यप्रदेश और गुजरात में भी दर्ज हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed