अभिनेत्री आशा पारेख का गुस्सा इन दिनों सातवें आसमान पर! एक्ट्रेस भड़कीं, कहा- कोई भी बिना पूछे खींच लेता है फोटो
मुंबई| अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख का गुस्सा इन दिनों सातवें आसमान पर है….. उनके गुस्से का कारण वो तस्वीरें हैं जो अंडमान से वाॅयरल हो गयी थीं….. नाराज आशा ने कहा है गजब है….प्राइवेसी भी कोई चीज होती है….. कोई भी आकर तस्वीरें क्लिक कर लेता है। दरअसल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर आशा पारेख, हेलन और वहीदा रहमान की वेकेशन फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिसमें तीनों एक्ट्रेस अंडमान में चिल करती दिख रही थीं। वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन रियल लाइफ में बहुत अच्छी दोस्त हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ वक्त गुजारते दिखती हैं। लेकिन तीनों ही एक्ट्रेस अपनी जिंदगी को बहुत प्राइवेट रखती हैं।
यही वजह है कि अंडमान की फोटोज वायरल होने के बाद तीनों बहुत अपसेट हो गई थीं। खासतौर पर वहीदा रहमान और हेलन, इस बात का खुलासा खुद आशा पारेख ने किया है। स्पॉटबॉय से बातचीत में आशा पारेख ने कहा, ‘वो फोटोज हमारे हॉलीडे की थीं जब लॉकडाउन होने से पहले मार्च के अंत में हम अंडमान गए थे। हमने लगा था ये हमारा प्राइवेट वेकेशन है, हम लोग बाहर जाना चाहते थे, रिलेक्स होना चाहते थे। हमे बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि किसने हमारी फोटोज क्लिक कर लीं, शायद किसी टूरिस्ट ने की होंगी। आजकल कोई भी फोटोज ले सकता है बिना इजाजत के’।
तीनों अभिनेत्रियां जब मुंबई वापस लौटीं तो देखा कि उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, ये देखकर वो शॉक्ड रह गईं। इस बारे में आशा पारेख ने कहा, ‘मुझसे ज्यादा वहीदा और हेलन अपसेट थे, वो मुझसे कहीं ज्यादा प्राइवेट लोग हैं। लोग हमारी फोटो कहते हुए शेयर कर रहे थे कि ‘दिल चाहता है’ के सीक्वल में इन तीनों को कास्ट करना चाहिए। मुझे समझ नहीं आता ‘दिला चाहता है क्यों’? यह जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसा था। आजकल कोई भी आपके साथ सेल्फी क्लिक करवा सकता है, पहले ऑटोग्राफ मांगते थे अब सेल्फी लेते हैं। लेकिन जब आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ होते हैं तो प्राइवेसी में खलल डालना घुसपैठ की तरह लगता है’। अंडमान के अपने दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करने को लेकर आशा जी ने कहा, ‘मैं पहली बार वहीदा के साथ स्नॉर्कलिंग करने गई थी। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया था। बेशक मुझे तैरना आता।आशा पारेख भड़कीं…… कोई भी बिना पूछे खींच लेता है फोटो……