VIDEO: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियो की शाजिस को किया नाकाम, 5 किलों का IED निष्क्रिय… देखे लाइव वीडियो
संवाददाता : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़ |सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना के बुर्कापाल में जवानों ने नक्सलियो की बड़ी साजिस को नाकाम कर दिया है जवानों ने नक्सलियो के द्वारा लगाए 5 किलों का ied बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.
वही जवानों ने बम को निष्किय करते हुए लाइव भी बनाय है बम के धमाके से ही पता चलता है कि अगर इसकी चपेट में आने से जवानों को बड़ा नुकसान हो सकता था वही समय रहते है जवानों ने बरामद कर बम को निष्किय कर नक्सलियो की बड़ी साजिस को नाकाम कर दिया है|
देखें वीडियो:
आपको बता दे कि इसी जवानों को सूचना मिली थी कि बुर्कापाल इलाके में नक्सलियो जमावड़ा है जिसको लेकर पुलिस जवना ऑपरेशन पर निकले थे नक्सलियो के द्वारा लगाया ied बम दिखा जिसे जवानों निष्किय कर दिया है