December 23, 2024

मेहुल चोकसी को भारत को सौंपा जाएगा, भगोड़े हीरा कारोबारी की गिरफ्तारी के बाद बोले एंटीगा के प्रधानमंत्री

0
mehu

नई दिल्ली| एंटीगा एंड बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउने (Antigua PM Gaston Browne) ने पड़ोसी देश डोमिनिका से भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को सीधे भारत को सौंपने के लिए कहा है. स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, हीरा कारोबारी चोकसी को डोमिनिका में पकड़ा गया है. मंगलवार रात (स्थानीय समयानुसार) को डोमिनिका में चोकसी की गिरफ्तारी की खबरों के बाद ब्राउने ने कहा कि उन्होंने डोमिनिका के अधिकारियों को चोकसी को भारत प्रत्यर्पित करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं.

एक मीडिया संगठन एंटीगा न्यूज रूम ने पत्रकारों के साथ ब्राउने की बातचीत के हवाले से कहा, “हमने कहा है कि वे उसे एंटीगा प्रत्यर्पित न करें, उसे भारत लौटाने की जरूरत है, जहां वह अपने खिलाफ लगे आपराधिक आरोपों का सामना कर सके.”  ब्राउने ने संकेत दिया कि चोकसी के पास डोमिनिका में वैसे अधिकार नहीं होंगे, जैसे कि एंटीगा एंड बारबुडा में थे. 2017 में नागरिकता लेने के बाद 2018 से वह एंटीगा एंड बारबुडा में रह रहा था. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री का मानना है कि डोमिनिका के लिए चोकसी को सीधे भारत को सौंपना आसान होगा.

यैलो नोटिस के बाद हुई गिरफ्तारी

हाल ही में एंटीगा एंड बारबुडा से भागे चोकसी को इंटरपोल के उसके खिलाफ जारी यैलो नोटिस के बाद पकड़ लिया गया था. इंटरपोल लापता लोगों का पता लगाने के लिए यलो नोटिस जारी करता है. चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के कर्ज धोखाधड़ी मामले में वांछित है. चोकसी को आखिरी बार रविवार को एंटीगा एंड बारबुडा में अपनी कार में रात्रि भोजन के लिए जाते हुए देखा गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed