ढोंगी बाबा खुद को भगवान बता महिलाओं से करता था बलात्कार, भांग की गोली खिलाकर वारदात को देता था अंजाम
जयपुर| खुद को भगवान बताने वाले तपस्वी बाबा को जयपुर पुलिस ने बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. बाबा के खिलाफ 4 पीड़िताओं ने रेप किए जाने के आरोप लगाए थे. महिलाओं ने बताया कि बाबा प्रसाद के रूप में भांग की गोली खिलाकर फिर रेप करता था. बाबा पर केस दर्ज होने के बाद से ही वो फरार हो गया था. हांलाकिं भांकरोटा पुलिस ने पीड़िताओं के मेडिकल और बयानों के आधार पर आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है.बाबा पीड़िताओं के नशे का फायदा उठाकर उनके साथ रेप करता था. भांग की गोली खाने के बाद नशा होने पर वो महिलाओं से कहता था कि अपना सब कुछ मुझे समर्पित कर दो. इतना ही नहीं महिलाओं को किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी भी देता था.
25 साल से आना-जाना था आश्रम में
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसके परिवार का बाबा के मुकुंदपुरा आश्रम में आना-जाना 25 सालों से था. बाबा तपस्वी उसके सुसराल के कुल देवता हैं. बाबा तपस्वी की गद्दी को धीरे-धीरे योगेंद्र मेहता ने संभाल लिया और तपस्वी बाबा का आश्रम खोल लिया. पीड़िता ने बताया कि योगेंद्र मेहता का आश्रम मुकुंदपुरा के अलावा रातल्या सीकर रोड और दिल्ली रोड पर भी है.
भांग की गोली खिलाकर बाबा बोला सब कर दो समर्पित
पीड़िता ने बताया कि बाबा के आश्रम में रोज 8 से 10 बजे की बीच महिलाएं रुकती थी. एक दिन रात के समय बाबा ने उसे छत के ऊपर बने कमरे में बुलाया और प्रसाद में बनी गोली दी. पीड़िता ने बताया बाबा ने कहा ये प्रसाद है खालो इसे और भगवान का ध्यान करो. बाबा ने कहा कि मैं ही भगवान हूं. तुम मेरी सेवा करो. समर्पण का भाव रखकर सब मुझे समर्पित कर दो.
महिला ने कहा गोली खाते ही उसे कुछ नशा होने लग गया. तब बाबा ने उसके साथ रेप किया. 6 महीने के बाद जब वो दोबारा आश्रम में गई तो बाबा ने बुलाकर दोबारा से रेप किया. और किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी दी.
बेटी के कारण हुआ पूरे मामले का खुलासा
पीड़िता ने बताया कि उसके पति 20 साल की उनकी बेटी को आश्रम ले जाने लगे. जब उसने इस बात का विरोध किया तो पति ने उससे आश्रम में नहीं ले जाने की बात पूछी. जिस पर पीड़िता ने तपस्वी बाबा की सारी हरकत अपने पति का बता दी. परिवार में बात करने पर पता लगा कि उसकी भाभी और जेठानी से भी बाबा ने डरा-धमका कर रेप किया है उसके पति और भाई ने जब बाबा को फोन कर ये सारी बातें उससे पूछी तो बाबा ने उन्हें बर्बाद करने की धमकी दे डाली.