छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की मांग हुई पूरी, आज से राजधानी में खुलेंगे चिन्हांकित 11 बाजार
रायपुर। रायपुर में आज से पूरी छूट के साथ चिन्हांकित 11 बाज़ारों को खोलने की अनुमति कलेक्टर ने दे दी है। बता दें कि लॉकडाउन को 31 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया था,हालांकि 17 मई से राजधानी रायपुर में बाज़ारों को अनलॉक करने की भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी। जिला प्रशासन ने 11 बाज़ारों को चिन्हांकित कर सम-विषम(ऑड-ईवन) या लेफ्ट-राइट नियम लागू किये थे,जिसे अब हटाते हुए दोनों ओर की दुकानों को खुलने की अनुमति रायपुर कलेक्टर ने ज़ारी कर दी है।
यह 11 बाजार पूरी तरह खुलेंगे
1. गोल बाजार
2. मालवीय रोड
3. रवि भवन
4. बंजारी मार्केट
5. लाल गंगा कॉम्प्लेक्स
6. जयराम कॉम्प्लेक्स
7. सदर बाजार
8. पंडरी कपड़ा बाजार ( सभी 5)
9. बूढ़ा तालाब से लेकर लाखे नगर
10.एमजी रोड
11.गुढियारी बाजार
इन 11 बाजारों को जिला प्रशासन ने चिन्हांकित किया था,जहां पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता देख अब प्रशासन ने निर्णय लिया है कि शाम 5 बजे तक पूर्ण रूप से दोनों ओर की दुकानें खोली जा सकती है।