1 करोड़ की हिमाचली चरस के साथ बुजुर्ग दंपति गिरफ्तार, 10 साल से कर रहें थे चरस का धंधा
मुंबई| मुंबई क्राइम ब्रांच ने बांद्रा के वाटरफील्ड रोड से एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला सहित दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हिमाचल प्रदेश से लाइ गई 1.18 करोड़ रुपये कीमत की चार किलो शुद्ध चरस जब्त की गई है। पकड़े गए दोनों आरोपी पिछल दस साल से ड्रग का कारोबार कर रहे थे।
क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि वाटरफील्ड रोड की एक बुजुर्ग महिला ड्रग्स बेचती है। इस पर पुलिस ने पहले 57 साल के किशोर काशीनाथ गवली को पकड़ा और उसके बैग से चरस के छोटे-छोटे पैकट बरामद किए। पुलिस ने बताया कि किशोर काशीनाथ गवली के पास से जो ड्रग्स मिली उसे पहले ड्रग टेस्टिंग किट के जरिए चेक किया गया। गवली ने पुलिस को बताया कि वो 75 साल की बुजुर्ग जोहराबाई के साथ पिछले 10 साल से काम कर रहा है और उसका (गवली) कोई परिवार नहीं है।
गवली से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने जोहराबाई के घर पर छापा मार कार्यवाही की और कार्यवाही के दौरान पुलिस को उसके घर से हिमाचल प्रदेश से लाई गई 3.8 किलोग्राम चरस मिली। पुलिस ड्रग के सोर्स के बारे में पता कर रही है साथ ही पुलिस इसकी भी छानबीन कर रही है कि 10 साल से यह महिला पुलिस के हत्थे क्यों नहीं चढ़ी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।