मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल बनीं मां, कहा-भगवान ने बेबी बॉय के रूप में दिया कीमती आशीर्वाद
मुंबई । गायिका श्रेया घोषाल ने शनिवार की दोपहर बेबी बॉय को जन्म दिया। उन्होंने अपने पति शिलादित्य के साथ बेटे का वेलकम किया। गायिका ने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया।श्रेया ने पोस्ट किया, ‘भगवान ने हमें आज दोपहर बेबी बॉय के रूप में कीमती आशीर्वाद दिया है। यह ऐसा इमोशन है जो पहले कभी महसूस नहीं किया।
शिलादित्य और मैं अपने परिवार के साथ बेहद खुश हैं। अनगिनत दुआओं के लिए आप सभी को थैंक्यू।’ जैसे ही श्रेया ने पोस्ट किया, फैंस और सिलेब्रिटीज उन्हें बधाई देने लगे। सिंगर नीति मोहन लिखा, ‘बहुत बहुत बधाई। यह बेहद अच्छी खबर है। उम्मीद है कि आप और बेबी स्वस्थ होंगे। बहुत सारा प्यार और परिवार की ओर से शुभकामनाएं।’ सिंगर-कंपोजर शेखर रविजानी ने लिखा, ‘बधाई!!! बहुत सारा प्यार।’बता दें कि श्रेया ने मार्च में अपनी एक बेबी बंप वाली तस्वीर के साथ प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। अप्रैल में उन्होंने कुछ और फोटोज शेयर किए थे।