शर्मनाक : मास्क न लगाने पर पुलिसकर्मियों ने महिला को घसीटा, की मार-पीट… वीडियो वायरल
सागर| मध्य प्रदेश के सागर जिले में पुलिसकर्मियों का अमानवीय चेहरा सामने आया है. यहां पर मास्क नहीं पहनने पर तीन पुलिसकर्मियों ने गांधी चौक के पास महिला के साथ बदसलूकी की. उनकी बेटी के सामने ही उसके साथ हाथापाई और खीचातानी की) गई. इन पुलिसकर्मियों में एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी.
सागर में एक महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, महिला अपनी बेटी के साथ बाहर निकली थी, मास्क नहीं पहना था बेटी ने भी मुंह पर सिर्फ स्कॉर्फ बांध रखा था। इस बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांधी चौक के पास उसे पकड़ लिया @ndtvindia @ndtv @manishndtv @alok_pandey @GargiRawat pic.twitter.com/rKwichtrpd
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 19, 2021
पुलिसकर्मी जब महिला के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे थे उस समय वहां मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल कोरोना महामारी के बीच मध्य प्रदेश में इन दिनों सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है. पाबंदियों के दौरान महिला अपनी बेटी के साथ किराने का सामन लेने बाजार जा रही थी. महिला ने मास्क नहीं पहना हुआ था.
बेटी के सामने पुलिस ने महिला को पीटा
जैसे ही पुलिस की नजर उस पर पड़ी उसने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस दौरान पीड़ित महिला पुलिसकर्मियों के सामने चीखती रही, गिड़गिड़ाती रही लेकिन उनको उस पर बिल्कुल भी दया नहीं आई. महिला लगातार पुलिस के हाथों से बचने की कोशिश करती रही लेकिन पुलिसकर्मी नहीं रुके.
महिला के बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा
वीडियो में महिला पुलिसकर्मी उसे गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान जब उसने गाड़ी में बैठने से इनकार कर दिया तो एक पुलिसकर्मी ने उसके बालों को पकड़कर उसे सड़क पर घसीट दिया. ये पूरी घटना मोबाइल में कैद हो गई. पुलिस की इस हरकत पर लोगों का जमकर गुस्सा फूट रहा है.