December 23, 2024

मेरा पति पागल और क्रेजी है… आखिर ये क्यों कहा अनिल कपूर की पत्नी ने?

0
anil wife

मुंबई| एवरग्रीन और यंग अनिल कपूर से न सिर्फ सारी दुनिया में उनके फैंस प्रभावित रहते हैं बल्कि  उनके घर में उनकी धर्मपत्नी भी बेहद खुशगवार महसूस करती हैं। अनिल कपूर की पत्नी सुनीता ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि मेरा पति न सिर्फ पागल है वरन क्रेजी भी है….. अपनी जिंदगी के एक खास दिन को खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने अनिल कपूर के लिए यह शब्द इस्तेमाल किए हैं अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर ने 19 मई को अपनी शादी की 37वीं सालगिरह सेलिब्रेट की। इस मौके दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को बधाई थी।

अपने इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक दूसरे के लिए एक अच्छा सा पोस्ट शेयर किया और बताया कि वो एक-दूसरे के लिए कितने खास हैं। अनिल ने जहां सुनीता के साथ कुछ अनसीन फोटोज शेयर कीं, तो वहीं सुनीता ने अपने इंस्टा पर अनिल के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें एक्टर मदमस्त होकर डांस करते दिख रहे हैं। सुनीता ने जो वीडियो शेयर किया है वो किसी पार्टी का मालूम होता है जिसमें इन दोनों के अलावा और भी कई लोग मस्ती करते दिख रहे हैं। वीडियो में अनिल अपने ही फेमस सॉन्ग ‘रमता जोगी’ पर जमीन पर बैठकर डांस करते दिख रहे हैं और उनका डांस देखकर सब उन्हें चेयरअप कर रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए सुनीता ने लिखा है, ‘मेरे पागल और क्रेजी पति। इन 37 सालों को शानदार बनाने के लिए शुक्रिया। प्लीज मुझे ऐसे ही एंटरनेट करते रहना। लव यू बहुत ज्यादा’। इससे पहले अनिल कपूर ने एनिवर्सरी के मौके पर सुनीता और अपने परिवार के साथ कुछ फोटो शेयर की थीं जिनमें उनकी बेटी सोनम कपूर, रिया कपूर, बेटा हर्षवर्धन कपूर, दामाद आनंद आहूजा, भाई संजय कपूर और बोनी कपूर, श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर, महीप कपूर, शनाया कपूर और अंशुला कपूर भी नजर आ रहे थे। इन फोटोज को शेयर करते हुए अनिल ने लिखा, ‘ हमारी लव स्टोरी के सामने सारी लव स्टोरीज और कोट्स छोटे पड़ जाते हैं। मैं जानता हूं कि तुम मेरे साथ हो तो मैं सुरक्षित, प्यार और खुशी महसूस करता हूं। तुम हमारे परिवार का मजबूत पिलर हो। हम नहीं जानते हैं कि अगर तुम हमारी लाइफ में ना हुईं तो हम अपनी जिंदगी में क्या करेंगे। मैं वादा करता हूं कि अपनी पूरी जिंदगी तुम्हें प्यार और कीमती महसूस कराता रहूंगी, उसी तरीके से जैसा तुम डिजर्व करती हो…हैप्पी एनिवर्सरी’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed