CBSE ने बढ़ाई 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए अंक जमा करने की तिथि
नई दिल्ली। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अंक जमा करने की अंतिम तिथि को सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने आगे बढ़ा दिया है। सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के अंकों की गणना एवं सारणीबद्ध करने तथा इसे बोर्ड को भेजने की समयसीमा को 30 जून तक बढ़ा दिया है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा,‘ सीबीएसई शिक्षकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। महामारी की स्थिति और कुछ राज्यों में लॉकडाउन तथा संबद्ध स्कूलों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने तिथियों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।’ उन्होंने कहा, अंक 30 जून तक बोर्ड को भेज दिये जाएंगे। शेष गतिविधियों के बारे में सीबीएसई की योजना के आधार पर परिणाम समिति अपना कार्यक्रम तय कर सकती है।’