December 25, 2024

हैरतंगेज: प्रेमी को प्रेमिका के साथ देख परिजनों ने पीटा, फिर प्रेमी को जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया

0
kannouj

कन्नौज। प्रेम-प्रसंग चलाना कब किसे महंगा पड़ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। ऐसा ही एक मामला बुधवार को जिले में सामने आया। जिसमें औरैया से ननिहाल आई युवती के परिजन ने उसके प्रेमी को कथित छेड़छाड़ करते देखने के बाद पीट दिया। इतना ही नहीं पीटने के बाद प्रेमी के बाल मुंडवाकर उसे जूतों की माला पहनाई और गांव में घुमाया। मोहल्ले में दिनभर यह घटना चर्चा का विषय बनी रही। इस प्रकरण की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो युवती के परिजन का हंगामा बंद नहीं हुआ और उनकी पुलिसकर्मियों के साथ नोकझाेंक हो गई।

पूरा मामला: 

औरैया जिले के एक गांव से किशोरी कुछ दिन पूर्व अपने ननिहाल इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मझरेटा गांव में आई थी। उसके बाद से ही गांव के एक युवक के साथ उसका प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। युवती के परिजन के मुताबिक उन्होंने बुधवार दोपहर युवक को छेड़छाड़ करते देख लिया था। तब वे लोग युवक को अपने घर ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घर लाने के बाद युवती के परिजन ने उसके प्रेमी के बाल मुंडवाकर उसे जूता-चप्पल की माला पहनाई। इसके बाद उसे पूरे गांव में घुमाया और उसकी जमकर पिटाई की गई। प्रकरण करीब एक घंटे तक चला।

सीओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना में शामिल सभी आरोपितों को पकड़ा जाएगा और जेल भेजे जाएंगे। सजा देने का अधिकार सिर्फ न्यायालय को है। किशोरी पक्ष को कोई शिकायत थी तो थाना में अपनी समस्या बतानी चाहिए थी। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed