December 25, 2024

रेत माफियाओं से पत्रकारों को मिल रही हैं जान से मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला

0
rajnandgaon

संवाददाता : कामिनी साहू

राजनांदगावं| राजनांदगावं जिला के पत्रकार शशिकांत समेत महिला पत्रकार कामिनी साहू,राकेश राजपूत, को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही हैं| सुत्रो से मिली जक्कारी के अनुसार रास्ते मे अकेले मिलने इस लोगो को धमकी दी गई हैं|

बात दें की बीती रात मे अवैध रूप से जामसरार नदी से रेत खनन कर रहे थे रेत माफिया।कवरेज करने गये पत्रकारों पर र रेत माफियाओं ने जानलेवा हमला किया था| कवरेज करने गये पत्रकार जान बचाकर कार मे बैठ भागने लगे पर रेत माफियाओं ने कार पर वार कार कार के सारे काँच को तोड दिए|

वहीँ महिला पत्रकार के साथ अश्लीन हरकत करने की भी कोशिश की थी| बडी मुश्किल से जान बचाकर महिला पत्रकार कार के अंदर बैठकर अपनी इज्जत बचाई|मिली जानकारी के अनुसार रेत माफिया पुलिस प्रशासन पर राजनीतिक दबाव बना रहे हैं| फिलहाल पुलिस जाँच कर रही हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed