कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम टीका लगने के बाद 84 दिनों के पश्चात् ही लगेगा दूसरा टीका
मुंगेेली| कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी.एस एल्मा के निर्देश पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले में टीकाकरण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। टीकाकरण का कार्य चिन्हाकित टीकाकरण केंद्रो में किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम टीका लगने के बाद 84 दिनों के पश्चात् ही दूसरा टीका लगाया जाएगा।
इसी तरह कावेक्शीन टीके के प्रथम टीका के बाद दूसरा टीका 28 दिनो के बाद लगाया जाएगा। उन्होने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 18 से 44 वर्ष के आयु वाले फंटलाईन वर्कर को कुल प्राप्त वेक्शीन का 20 प्रतिशत, अंत्योदय राशन कार्ड, निराश्रीत राशन कार्डधारी, अन्नपूर्णा राशन कार्डधारी एवं निरू-शक्तजन राशन कार्ड धारी वाले व्यक्यिों को कुल प्राप्त वेक्शीन का 12 प्रतिशत, बीपीएल राशन कार्डधारी को कुल प्राप्त वेक्शीन का 52 प्रतिशत एवं एपीएल राशन कार्डधारी व्यक्तियों को कुल प्राप्त वेक्शीन का 16 प्रतिशत टीका लगाया जाएगा।