VIDEO: आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ACS को दिए जाँच के निर्देश
जांजगीर| जांजगीर जिले में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदिग्ध मौत मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ACS होम को जांच के निर्दे दिए हैं| वहीँ दूसरे जिले के पुलिस अधिकारियों की टीम बनाकर निष्पक्ष जांच करवाने और जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए टेलीफोनिक निर्देश दिए हैं|
देखें वीडियो:
जानिए पूरा मामला:
4 दिन पहले जांजगीर जिले में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह की देर रात संदिग्ध मौत हो गई थी। आरक्षक पुष्पराज सिंह की मौत के मामले में पुलिस का कहना था कि देर रात आंधी तूफान की वजह से टूटे थे बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है.
जबकि परिजन सहित कई राजनीतिक पार्टी ने हत्या की आशंका जाहिर की है. आरक्षक पुष्पराज सिंह सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाता रहता था.
अब पुलिस विभाग भी सवालों के घेरे में
मृतक आरक्षक पुष्पराज फेसबुक सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर लगातार पोस्ट किया करता था. हाल ही में उसने फेसबुक में पोस्ट किया था जिसमें जिले के उच्च अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली थी. इसके पूर्व भी जिले में जुआ सट्टा को लेकर पुलिस विभाग के खिलाफ पोस्ट किया था. तब पुष्पराज का कहना था कि उसके पास पुलिस विभाग के भ्रष्टाचार का कई सबूत है. जिसे जल्द ही वह सबके सामने लाने वाला है. इसी दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पुलिस विभाग को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है.