छत्तीसगढ़ में जुआ एक्ट में की गई अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही, पुलिस ने 41 लाख से अधिक की राशि के साथ 11 जुआरियों धर दबोचा
महासमुंद| जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां 11 जुआड़ियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और 41 लाख चौबीस हजार सात सौ साथ ही 5 लग्जरी कार और 12 नग मोबाईल भी बरामद किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, तेंदुकोना के ग्राम सम्हर मे बास्केट फार्म हॉउस में बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे थे। जिसमें पुलिस ने 11 जुआड़ियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों मे एक वन विभाग का रेंजर बताया जा रहा है। ये सभी आरोपी बागबाहरा. रायपुर ओड़िसा. दुर्ग.और भिलाई के रहने वाले है।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते 11 जुवाड़ियों को रंगे हाथ दबोचा, 41 लाख समेत 5 लग्जरी कार बरामद की|दरअसल बढ़ते संक्रमण के कारण छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिससे लोग लॉकडाउन का गलत फायदा उठा कर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वहीं पुलिस भी इस घटना को रोकने को काफी कोशिश कर रही है।