VIDEO: अस्पताल प्रबंधन बड़ी लापरवाही उजागर, परिवार को किसी दूसरे मृत महिला की ईसीजी रिपोर्ट थमाकर, जीवित युवक को किया मृत घोषित… परिवार में छाया मातम
संवाददाता : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़ |नारायणपुर जिले एक मात्र जीवन देने वाली जिला हॉस्पिटल मे डॉक्टरों के द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही देखी गई की एक जीवित व्यक्ति को मृत घोषित करते हुए परिजनों को किसी दूसरी महिला का ईसीजी रिपोर्ट थमा दिया यहाँ मामला नारायणपुर जिला हॉस्पिटल का जहाँ आज सुबह ही डुमरतराई बुधमन पात्र जो sbi मे मेनज़र के पद मे है उनके पुत्र जो 21 वर्ष का था जिसका आज सुबह अचानक उल्टी दस्त होने के वजह से हॉस्पिटल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने इलाज से पहले ही ईसीजी कराने को कहा जबकि हॉस्पिटल का ईसीजी मशीन पिछले दो दिनों से ख़राब हालत मे है ऐसे मे एक बड़ा सवाल सामने आता है की ईसीजी मशीन अगर ख़राब है तो आखिर वो ईसीजी रिपोट किसका था ?
देखें वीडियो:
जिसे परिजनों को दिया गया और उस सवाल ये भी खडा होता है की इतने बड़े हॉस्पिटल मे एक उल्टी दस्त का पेसेंट को कैसे मृत करार दिया जाता है और कैसे उस मृत शरीर मे जान आ जाती खैर बात तो यह भी सामने आ रही है की जिस वक़्त मृतक हॉस्पिटल मे मृत घोसित किया गया और परिजनों को सौपा गया और जब उस परिवार ने मृतक को वापस घर ले गए और उसका नब्ज चेक किया तो नब्ज चल रही थी आन फ़ानन मे पास की मितानिन को बुलाया गया और चेक कराया गया तो मृतक के शरीर मे हलचल होना पाया तत्काल 108 को बुलाया गया और रास्ते मे वह मृतक जिसे डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था वह पुनः अपनी जान जिला मुख्यालय हॉस्पिटल पहुंने से पहले गवां बैठा मामले की चांच अभी उच्च अधिकारी कर रहे है परंतु क्या अब उस परिवार को न्याय मिल पायेगा जिनहोने अपना जवान बेटा खोया है।
बाइट : पूजमन, लड़के का पिता