बड़ी खबर: कमिशन मांगने के आरोप में उप अभियंता हरिशंकर साहू निलंबित
उत्तर बस्तर कांकेर| जनपद पंचायत चारामा में पदस्थ उप अभियंता हरिशंकर साहू को कलेक्टर चन्दन कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत नरहरपुर नियत किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
उल्लेखनीय है कि उप अभियंता हरिशंकर साहू द्वारा कमिशन मांगने का आॅडियों वायरल हुआ था, साथ ही दैनिक समाचार पत्र में भी इसकी खबर प्रकाशित हुई थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा उप अभियंता हरिशंकर साहू को निलंबित किया गया है।