December 23, 2024

वीडियो जारी कर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी बोलीं, देख लो अभिनव की शर्मनाक करतूत

0
shwetra

मुंबई| बच्चे को छोड़कर खतरों के खिलाड़ी में जाने का आरोप लगने के बाद श्वेता तिवारी ने अपने पति अभिनव पर पलटवार करते हुए एक ऐसा वीडियो जारी किया है जिसमें अभिनव न सिर्फ श्वेता से  बच्चा छीनने के लिए उन्हें धक्का दे रहे हैं बल्कि उन्हें जमीन पर भी गिरा दिया है। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने पति अभिनव कोहली से जब से अलग हुई हैं, तब से अभिनव उन पर तरह-तरह के आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, बीते दिनों इन दोनों का ये विवाद एक बार फिर से तब सुर्खियों में आ गया जब अभिनव ने श्वेता पर आरोप लगाया कि वो उनके बेटे रेयांश को अकेला छोड़कर खतरों के खिलाड़ी 11 के लिए विदेश जा रही हैं।

वहीं श्वेता भी इस बार चुप नहीं रहीं उन्होंने अभिनव पर बच्चों की परवरिश के लिए एक पैसा भी खर्च नहीं करने का आरोप लगा दिया। अब श्वेता ने अपने सोशल एकाउंट पर एक चैंकाने वाला वीडियो शेयर किया है। जिसमें अभिनव की हरकत को लोगों ने शर्मनाक बताया है।श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दो वीडियोज शेयर किए हैं। पहले वीडियो में दिख रहा है कि अभिनव, बेटे को श्वेता की बाहों से छिनाने के लिए उन्हें जमीन पर गिरा देते हैं। वहीं दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि रेयांश, अभिनव की इस हरकत से किस कदर डर गया है। लिखा- अब सच बाहर आने दो!!! (लेकिन ये पोस्ट मेरे एकाउंट पर हमेशा नहीं रहेगा, मैं इसे डिलीट कर दूंगी। मैं इसे अभी इसलिए पोस्ट कर रही हूं क्योंकि मैं सच बताना चाहती हूं।) यही कारण है कि मेरा बच्चा उससे डरता है।श्वेता तिवारी ने आगे लिखा- इस वाकये के बाद मेरा बच्चा एक महीने के लिए डरता था, वो इतना डर गया था कि वो रात को ठीक से सोता भी नहीं था। उसका हाथ 2 हफ्तों तक दर्द हुआ। आज भी वो पापा के घर आने और उनसे मिलने से डरता है। मैं अपने बच्चो को इस इस मेंटल ट्रॉमा से गुजरते हुए नहीं देख सकती… मैं उसे शांत और खुश रखने की पूरी कोशिश करती हूं। लेकिन ये भयावह इंसान हमेशा मेरे बच्चे की मेंटल हेल्थ को खराब करने में लगा रहता है। अगर ये फिजिकल एब्यूज नहीं है तो क्या है!!? ये मेरी सोसाइटी की ब्ब्ज्ट फुटेज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed