प्रेग्नेंसी से अनजान महिला ने फ्लाइट में दिया बच्चें को जन्म, लोग हुए हैरान
अमेरिका| अमेरिका में एक चौंकाने वाले मामले में एक गर्भवती महिला ने फ्लाइट में बच्चे को जन्म दिया। यह महिला यहां तक दावा करती है कि उसे नहीं पता था कि वह गर्भवती थी। यह फ्लाइट साल्ट लेक सिटी से होनोलूलू जा रही थी और एक टिकटॉक वीडियो के बाद यह घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, लेविनिया मोंगा नाम की इस महिला का बेबी अभी प्रीमेच्योर है। डॉक्टरों के अनुसार, लेविनिया ने अपनी गर्भावस्था के 26-27 सप्ताह बाद ही इस बच्चे को जन्म दिया। लेविनिया और उसका बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित हैं, और लेविनिया ने भी डिलीवरी के बाद सोशल मीडिया पर खुशी व्यक्त की।