December 23, 2024

Viral Video: महामारी से बचने के लिए इस एक्टर ने लगाया भगवान को फोन

0
vir das

मुंबई| कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत में कहर बनकर टूट रही है. हर रोज देश में कोरोना संक्रमण की वजह से हालात भयावह होते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसकी वजह से कई लोग काम नहीं कर पा रहे हैं. तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो इस वजह से काफी परेशानियां झेल रहे हैं. ऐसे में एक्टर और मशहूर कॉमेडियन वीर दास ने भगवान को फोन लगाकर उनसे इस बुरे दौर में मदद की गुहार लगाई.

स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास ने जैसे ही ये वीडियो पोस्ट किया वैसे ही लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई. यही वजह है कि ये वीडियो लोगों की दिलचस्पी की वजह बना हुआ है. एक यूजर ने ये वीडियो देखने के बाद लिखा कि भगवान को कोरोना संकट के बारे में याद दिलाने का शुक्रिया. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैं दुआ करता हूं कि ऊपर वाला आपकी बात पर गौर करें.

कॉमेडियन वीर दास ने पिछले दिनों ही सोनू सूद के लिए बेहद खास कमेंट किया था. उनके जिस ट्वीट ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल, जब वीर दास के लिए उनके एक फैन ने ट्वीट किया था कि उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए, तब उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ‘गलत नंबर. सोनू सूद को डायल करो.’ वीर दास के इस विचार की तारीफ करते हुए, तमाम फैंस ने सोनू को पीएम बनाए जाने की बात का समर्थन किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed