December 23, 2024

VIDEO: ज्वेलरी दुकान में केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क टीम की छापेमारी, 5 टन चांदी-साढ़े चार किलो सोना और 32 लाख रुपये जब्त.. सराफा बाजार में मचा हड़कंप

0
IMG_20210503_200837

संवाददाता : कामिनी साहू

राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर के नंदई स्थित जसराज शांतिलाल बैद फर्म के मोहनी ज्वेलर्स में रायपुर की केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क की टीम दो दिनों से जमी हुई थी,जो आज सुबह रवाना हुई मिली। मोहनी ज्वेलर्स से 5 टन चांदी,साढ़े चार किलो सोना और 32 लाख रुपये बरामद किया है।

देखें वीडियो:

सोने चांदी से जुड़ी तस्करी को लेकर बड़ी कार्यवाही की जा रही थी,जो लगातार दो दिनों से चल रही है और आज अधिकारियों ने सामान की पुष्टि कर दी है कि ज्वेलरी व्यापारी के पास से कितना सामान बरामद हुआ है।

केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क की टीम ने 1 मई को दोपहर 12 बजे के आसपास जसराज शांतिलाल बैद के नंदई स्थित मकान में छापामार कार्यवाही शुरू की,जो आज 3 मई की सुबह तक चली।केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क के अफसर 3 इनोवा सहित 2 अन्य गाड़ियों में सवार होकर मोहनी ज्वेलर्स के विजय बैद के नंदई स्थित निवास में पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

इस दौरान किसी को न भीतर जाने दिया गया और न ही किसी को बाहर जाने की अनुमति थीं।केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही के बाद आज बड़ा खुलासा किया गया है।मोहनी ज्वेलर्स के यहां से 5 टन चांदी,साढ़े चार किलो सोना सहित 32 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं।

केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क रायपुर के अधिकारियों की टीम पूछताछ के लिए आई थी।वहीं इस मामले की पुष्टि व इसके संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव कविलाश टण्डन ने बताया कि परसों केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क की टीम नंदई रोड स्थित जसराज शांतिलाल वेद की फर्म में रेड की कार्रवाई की थी।उक्त ज्वेलरी व्यापारी के पास से 5 हजार किलो चांदी,साढ़े चार किलो सोना सहित 32 लाख रुपए नगद मिला है।

उन्होंने कहा की यह जानकारी हमें रायपुर से आए अधिकारी अग्रवाल ने दी थी और उन्होंने कहा था कि हमें यह सामान ले जाने के लिए एक गाड़ी की व्यवस्था और कुछ पुलिसकर्मी चाहिए जिसे हमारे द्वारा उपलब्ध कराया गया है। शहर में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ था और इतनी ज्यादा मात्रा में सोना चांदी और नगदी जप्त होने से शहर में चर्चा का बाजार गर्म है वहीं केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क की टीम ने मोहनी ज्वेलर्स संचालक के यहां से 3 लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है बाहर हाल देखना ये होगा कि जांच के बाद और क्या क्या मामले सामने आता है और इनके तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed