3498 की मौत: देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में मिले 3.86 लाख से ज्यादा नए संक्रमित मरीज
नई दिल्ली| देश में कोरोना का कहर जारी हैं| लगातार नौवें दिन देश में कोरोना के तीन लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,86,452 मामले सामने आए हैं और 3498 लोगों की मौत हुई है। ये नौवां दिन है जब कोरोना के मामले तीन लाख से अधिक पहुंचे हैं और आंकड़ा चार लाख के करीब पहुंच रहा है। इसी के साथ देश में संक्रमण की दर भी 21.2 फीसदी पहुंच गई है। इसका मतलब है कि हर 100 लोग जो टेस्ट करवा रहे हैं उनमें से 21 लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं।