जशपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी हैं| इसी बीच जशपुर जिला जेल में गुरुवार को 21 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। फिलहाल जेल में अलग से कोविड केयर बैरक बना दिया गया है। सभी संक्रमित बंदियों को इसी में रखा गया है। आशंका जताई जा रही है कि बाहर से आने वाले सामान से संक्रमण फैला है।