कोरोना ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, मिले 15563 नए पॉजिटिव मरीज… 219 की मौत
रायपुर| छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले 15563 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वही 14263 मरीज स्वस्थ होकर लौटे हैं । जबकि 219 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। रायपुर से 1458 नए केस सामने आए है। वहीं दुर्ग में 1431, बिलासपुर में 1248, कोरबा में 1107 और रायगढ़ में 1085 नए संक्रमितों की पहचान हुई है।
देखें मेडिकल बुलेटिन