VIDEO: घर वापसी अभियान के तहत एक इनामी नक्सली सहित सात नक्सलियों ने लाल गलियारा छोड़ मुख्यधारा में किया प्रवेश
संवाददाता : विजय पचौरी
दक्षिण बस्तर| दंतेवाड़ा में घर वापसी अभियान के तहत लगातार नक्सली लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में प्रवेश कर रहे हैं दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में 9 महीने पहले घर वापसी अभियान की शुरुआत की थी जिसके तहत अब तक 93 इनामी नक्सली सहित 346 नक्सलियों ने लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में प्रवेश किया है|
देखें वीडियो:
नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर लगातार नक्सली लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में जोड़ रहे हैं आज भी बड़े गुडारा सीआरपीएफ कैंप में सात नक्सलियों ने लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में प्रवेश किया है सरकार की ओर से चलाई जा रहे पुनर्वास नीति के तहत सभी नक्सलियों को दस दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई समर्पित करने आए नक्सलियों से नक्सल गतिविधियों की जानकारी निकल कर सामने आ सकती है