साउथ के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन हुए कोरोना पॉजिटिव,सोशल मीडिया पर दी जानकारी
नई दिल्ली| साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने अपने संक्रमित होने की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट के द्वारा दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग भी मेरे पिछले दिनों मेरे कॉन्टेक्ट में आए हैं. वे सभी अपनी कोरोना की जांच करवा लें. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहा हूं|
उन्होंने सभी से टेस्ट करवाने का आग्रह किया है. साथ ही कहा कि मैं शुभचिंतकों से प्रार्थना करता हूं कि मेरी चिंता ना करें. मैं ठीक हूं. सुरक्षित रहिए और जब भी मौका मिले तो वैक्सीन जरूर लगवालें.