December 23, 2024

आज से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगो के लिए वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

0
co vaccine

नई दिल्ली। आज से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए Covid-19 वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है। रजिस्टर करने के बाद 1 मई, 2021 से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग वैक्सीन लगावा सकेंगे।

CoWIN पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

1- सबसे पहले https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाएं और अपना मोबाइल नंबर डालें और फिर Get OTP पर . OTP प्राप्त करने के बाद उसे एंटर करें और फिर ‘Verify’ पर .

2- इसके बाद ‘Register for Vaccination’ पेज पर अपना फोटो आईडी प्रूफ, नाम, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ के साथ सभी जानकारी दर्ज करें.

3- ऐसा करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलेगा. जिस व्यक्ति के लिए आपने रजिस्ट्रेशन किया है उसके नाम के बगल में दिए ‘Schedule’ बटन पर .

4- इसके बाद अपना पिन कोड डालें और फिर Search पर . इसके बाद उस पिन कोड के साथ जोड़े गए सेंटर आपको दिखाई देने लगेंगे.

5- आप इनमें से अपने हिसाब से सेंटर, डेट और टाइम का चुनाव कर के ‘Confirm’ पर दें।

Aarogya Setu ऐप से रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

1- Aarogya Setu ऐप को ओपन कर के होम स्क्रीन पर दिए गए CoWIN टैब पर 

2- ऐसा करने के बाद ‘Vaccination Registration’ को सिलेक्ट करें और अपना फोन नंबर एंटर करें. इसके बाद आपको एक OTP मिलेगा उसे डाल कर खुद को वैरिफाई करें.

3- ऐसा करने के बाद ‘Register for Vaccination’ खुलेगा जहां आपको अपनी सभी जानकारी समेत फोटो आईडी प्रूफ, नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ आदि डालना होगा. इसके बाद आप ‘Register’ पर .

4- ऐसा करने के बाद अपॉइंटमेंट को शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलेगा. जहां नाम के बगल में दिए ‘Schedule’ बटन पर ना होगा.

5- इसके बाद अपने एरिया का पिन कोड डालें और Search पर . इसके बाद आपके पास में मौजूद सेंटर दिख जाएगा. सेंटर, डेट और टाइम को सिलेक्ट कर के ‘Confirm’ पर और फिर आपका अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed