December 23, 2024

कोरोना का कहर जारी, केंद्रीय विद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया की स्थगित

0
KVS

नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सत्र 2021-22 के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए केवीएस की तरफ से यह निर्णय लिया गया है। कोरोना संक्रमण कम होने और स्कूल आदि खुलने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ज्ञात हो कि कक्षा एक के लिए ऑनलाइन नामांकन फार्म भराया गया था। इसके बाद 23 अप्रैल को पहली सूची जारी होता। इसके बाद ऑफलाइन नामांकन कक्षा एक के लिए शुरू होता। इससे स्कूल में भीड़ जमा होती है। इसी से बचने के लिए केवीएस ने यह निर्णय लिया है।

केंद्रीय विद्यालय पटना के प्रिंसिपल पीके सिंह ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह से कक्षा एक से नौंवीं तक के लिए नामांकन की तिथि जारी की गई थी। आवेदन लिए जा रहे थे। अप्रैल के अंतिम सप्ताह से लिस्ट जारी होने के बाद नामांकन शुरू होता। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे अभी रोक दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय विद्यालय में कक्षा-1 के एडमिशन शेड्यूल के हिसाब से 1 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होने थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते एडमिशन प्रकिया को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, केवीएस कक्षा 1 की लिस्ट 19 अप्रैल को जारी होनी थी,जिसकी तिथि बदलकर 23 अप्रैल कर दी गई थी। इसके बाद इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल और 5 मई 2021 कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed