December 23, 2024

मालदीव ने भारतीय पर्यटकों की एंट्री पर लगाया बैन, सोशल मीडिया पर वायरल हुए ढेरों मीम्स

0
Maldives-Vacation-Celebs

नई दिल्ली| देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए दुनियाभर के कई देशों ने भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. अब इस फेहरिस्त में मालदीव भी शामिल हो गया है. मालदीव के पर्यटन मंत्रालय ने सोमवार को एक ट्वीट कर सूचना दी कि उन्होंने 27 अप्रैल से भारत से मालदीव की यात्रा करने वाले सभी सैलानियों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी है. जिसके बाद सोशल मीडिया की दुनिया में हायतौबा मचनी शुरू हो गई.

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर पहुंची वैसे ही ट्विटर पर #Maldives ट्रेंड करने लगा, जिसके साथ लोग बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर मजेदार मीम और जोक शेयर कर मजे ले रहे हैं. दरअसल ऐसा इसलिए हो रहा है कि क्योंकि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के साथ कई सेलेब्स ने छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव का रुख किया था. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग इस खबर को शेयर करते हुए बॉलीवुड स्टार्स का मजाक उड़ा रहे हैं.

एक यूजर ने इस खबर से जुड़ा एक मीम शेयर करते हुए लिखा कि आज सारे सेलेब्स दुख मना रहे होंगे. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि कुछ सेलेब्स तो इस खबर को सुनने के बाद यही कह रहे होंगे कि उनका अब जीना का मन नहीं कर रहा है. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेरी तो किस्मत ही खराब है. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस खबर से जुड़े बेहद फनी मीम और कमेंट लोगों के साथ साझा किए.

https://twitter.com/connectwithms/status/1386325695870107651?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1386325695870107651%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsinc.in%2FE0A4AEE0A4BEE0A4B2E0A4A6E0A580E0A4B5-E0A4A8E0A587-E0A4ADE0A4BEE0A4B0E0A4A4E0A580E0A4AF-E0A4AAE0A4B0E0A58DE0A4AFE0A49FE0A495E0A58B%2F

मालदीव के पर्यटन मंत्रालय ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, ’27 अप्रैल से भारत से मालदीव की यात्रा रोक दी जाएगी. हम आपके हित में और सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठा रहे हैं. टूरिज्म को कम से कम असुविधा के साथ सबसे सुरक्षित बनाने के हमारे प्रयास में सहयोग करने के लिए हम आपका खास शुक्रिया अदा करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed